एंटिनियो गुटेरेस ने किया तालिबान प्रशासन से आह्वान, अफगान की धरती से करें आतंकवादियों का सफाया

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

काबुल। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटिनियो गुटेरेस ने काबुल में तालिबान प्रशासन से अफगान की धरती से आतंकवादियों का अंत करने का आह्वान किया है। गुटेरेस ने न्यूयार्क में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आतंकवाद अफगानिस्तान के साथ-साथ पाकिस्तान और अन्य पड़ोसी देशों के लिए खतरा उत्पन्न करता है।

गुटेरेस ने कहा कि तालिबान किसी भी प्रकार की आतंकवादी गतिविधियों को सक्रिय करने में सहयोग न करें। अगर वे ऐसा करते हैं तो इसका प्रभाव पाकिस्तान के साथ-साथ अन्य देशों में भी पड़ सकता है। उन्होंने विशेष रूप से रविवार को खैबर पख्तूनख्वा के लक्की मरवत में एक पुलिस थाने पर हुए आतंकवादियों के हमले का जिक्र करते हुए कहा कि इस हमले में चार पुलिसकर्मी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

हमले के कुछ घंटों बाद, बन्नू में खैबर पख्तून-ख्वा पुलिस के काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट द्वारा संचालित एक सुविधा में हिरासत में लिए गए आतंकवादियों ने परिसर पर कब्जा कर लिया, पूछताछकर्ताओं को बंधक बना लिया और उन्होंने पहले अफगानिस्तान और बाद में उत्तरी वजीरिस्तान या दक्षिण वजीरिस्तान जाने के लिए सुरक्षित मार्ग की मांग की। उन्होंने बताया कि इस हमले की टीटीपी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने पाकिस्तान का समर्थन करने की जिम्मेदारी है, जिसने जलवायु परिवर्तन में बहुत कम योगदान दिया है।

बाढ़ ग्रस्त देशों में आवश्यक संसाधनों को पूरी तरह से जुटाने के लिए गुटेरेस ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक के भी संपर्क में हैं।
उम्मीद है कि इन दोनों संस्थानों से भी सार्थक कार्रवाई होगी और पाकिस्तानी के लोगों की मदद की जाएगी, क्योंकि वे अंतरराष्ट्रीय एकजुटता की एक मजबूत अभिव्यक्ति के हकदार हैं और उन्हें इसकी आवश्यकता भी है।

ये भी पढ़ें:- ऋषि सुनक ने नस्लभेद पर ब्रिटेन के रिकॉर्ड का किया बचाव, देश को लेकर कही ये बात

संबंधित समाचार