मुरादाबाद : एक सप्ताह तक प्रभावित रहेगा आठ ट्रेनों का संचालन
28 दिसंबर तक के लिए रद की गई सीतापुर एक्सप्रेस स्पेशल
मुरादाबाद, अमृत विचार। लखनऊ रेल मंडल के बिसवां और सरायन स्टेशनों के बीच 20 से 27 दिसंबर तक नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते मुरादाबाद रेल मंडल की आठ जोड़ी ट्रेनें एक सप्ताह तक प्रभावित रहेंगी।
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि लखनऊ मंडल में नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के चलते 20 से 28 दिसंबर तक बालामऊ से सीतापुर के बीच चलने वाली सीतापुर एक्सप्रेस स्पेशल निरस्त रहेगी। जबकि सात जोड़ी अन्य ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यात्रियों को इसकी जानकारी मैसेज के माध्यम से दे दी गई है।
यह ट्रेनें रहेगी प्रभावित.
ट्रेन संख्या- 04353/04354 बालामऊ, सीतापुर-बालामऊ-सीतापुर एक्सप्रेस स्पेशल 20 दिसंबर से 28 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन संख्या-5531-सहरसा-अमृतसर, अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस 25 दिसंबर को निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल,बाराबंकी, लखनऊ व रोजा होकर संचालित की जाएगी।
ट्रेन संख्या-14010-आनंद विहार टर्मिनल-बापू धाम मोतिहारी, चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस 24 दिसंबर और 26 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा,लखनऊ, बाराबंकी व बुढ़वल होकर संचालित की जाएगी।
ट्रेन संख्या-15211-दरभंगा- अमृतसर, जन नायक एक्सप्रेस 24 दिसंबर और 26 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल, बाराबंकी, लखनऊ व रोजा होकर संचालित की जाएगी।
ट्रेन संख्या-15212-अमृतसर-दरभंगा, 24 दिसंबर और 26 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा, लखनऊ, बाराबंकी व बुढ़वल होकर संचालित की जाएगी।
ट्रेन संख्या-14009-बापू धाम मोतिहारी, आनंद विहार टर्मिनल 25 दिसंबर को अपने अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल, बाराबंकी, लखनऊ व रोजा होकर संचालित की जाएगी।
ट्रेन संख्या-15655-कामख्या, श्री माता वैष्णो देवी कटरा 25 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल, बाराबंकी, लखनऊ व रोजा होकर संचालित की जाएगी।
ट्रेन संख्या-15532-अमृतसर-सहरसा 26 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा, लखनऊ, बाराबंकी व बुढ़वल होकर संचालित की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- बरेली: जारी है कोहरे का कहर, रेल यात्रियों को ब्लाक भी दे रहा दर्द
