लखनऊ : होटलों, बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर रेकी कर करते थे चोरी, तीन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। राजकीय रेलवे पुलिस जीआरपी चारबाग ने नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को पकड़ने में मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल की । पकड़े जाने के बाद इनके गैंग का खुलासा हुआ है।

दस साथियों का एक गैंग है, जो यात्रियों की रेकी कर उनके साथ चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। जीआरपी को संदेह है कि ये सभी दस साथी आपसी रिश्तेदार हैं। बाकि के सात शातिरों की भी तलाश शुरू कर दी गई है। ये सभी शातिर अंबेडकरनगर जिले के हैं।

रेलवे के पुलिस उपाधीक्षक प्रथम संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि 30 नवंबर को दिल्ली निवासी विपिन कुमार ने दिल्ली जीआरपी में एक मुकदमा दर्ज कराया। जिसके मुताबिक वह चारबाग स्टेशन पर 12429 नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सीट पर अपना बैग रखकर प्लैटफॉर्म पर टहल रहे थे। इस दौरान अज्ञात चोरों ने साढ़े तीन लाख रूपए से भरा बैग चोरी कर लिया। इस मामले को जीआरपी चारबाग को सौंपा गया। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक नवरत्न गौतम की अगुवाई में टीम का गठन किया गया।

सीसीटीवी फुटेज खंगालने और मुखबिरों की सूचना पर कड़ी मशक्कत से मंगलवार को केकेसी रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि आलमबाग बस अड्डे से 2021 में 28 किलोग्राम की चांदी भी इन्होंने ही साफ की थी। जीआरपी ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि इनका एक गैंग है, जो पूरी प्लानिंग तैयार चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। आरोपियों ने बताया कि यह दुकानों, होटलों, बस अड्डों, बाजारों और रेलवे स्टेशनों पर ऐसे लोगों की रेकी करते हैं, जो बार-बार अपने बैग को अतिसुरक्षित रखते हैं।

जिससे ये अंदाजा लगा लेते हैं कि बैग में जरूर कुछ खास है। उसके बाद ये उनके आगे-पीछे लग जाते हैं, जैसे ही बैग को अकेला छोड़ा जाता है, आंख फटकते ही ये घटना को अंजाम दे देते हैं। आरोपियों के पास एक मोबाइल और एक लाख रूपया नकद बरामद किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में जीआरपी के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विपिन कुमार सिंह, सुधीर कुमार राठी, आशीष सिंह, हेड कांस्टेबल मो. इमरान, पारस नाथ वर्मा, आशीष तिवारी, संजीव कुमार सिंह, त्रिलोकी नाथ, कांस्टेबल प्रदीप यादव, अक्षय त्यागी, आरपीएफ सीआईबी के एएसआई धर्मेन्द्र यादव और कांस्टेबल बलवीर सिंह शामिल रहे।

 आपस में रिश्तेदार हैं गैंग के सदस्य

जीआरपी की पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी सभी रिश्तेदार हैं। गिरफ्तार आरोपियों में अंबेडकरनगर के जहांगीरगंज निवासी गुड्डू (30) और अखिलेश (19) हैं। वहीं वीरेन्द्र कुमार (23) कटका का निवासी है। इसके अलावा इन आरोपियों ने अपने अन्य सात साथियों का भी नाम लिया है। जिसमें जहांगीरगंज निवासी बबलू, धीरज, सचिन, जयसिंह और मोनू हैं। वहीं आलापुर का राहुल और रज्जू नाम का व्यक्ति बताया गया है। इन सभी की तलाश शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से एक मोबाइल और एक लाख रूपए नकद प्राप्त किया गया है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: नशे में धुत उपनिरीक्षक ने जमकर मचाया उत्पात, हुई जांच

संबंधित समाचार