बहराइच: नशे में धुत उपनिरीक्षक ने जमकर मचाया उत्पात, हुई जांच

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, बहराइच। हुजूरपुर थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक ने शराब के नशे में कैसरगंज कस्बे में जमकर उत्पात मचाया। मोहल्ले के लोगों की शिकायत पर कैसरगंज कोतवाली की पुलिस पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक ने सीएचसी अधीक्षक को पत्र लिखकर दरोगा का मेडिकोलीगल कराया है।

कानपुर देहात क्षेत्र निवासी एक उपनिरीक्षक की तैनाती कैसरगंज तहसील अंतर्गत हुजूरपुर थाने में है। उपनिरीक्षक कैसरगंज कोतवाली अंतर्गत रानीबाग में किराए के मकान में रहते हैं। आरोप है कि सोमवार रात को उपनिरीक्षक शराब के नशे में पहुंचे। उन्होंने जमकर उत्पात मचाया।

मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस उप निरीक्षक को लेकर कोतवाली आई। इसके बाद कोतवाल दद्दन सिंह ने सीएचसी अधीक्षक को पत्र लिखकर मेडिकल परीक्षण कराया है। हालांकि इंस्पेक्टर दद्दन सिंह इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-बहराइच : राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम

संबंधित समाचार