Delhi Police ने प्रदर्शनकारी UPSC परीक्षार्थियों को हिरासत में लिया, जानिए क्या है मामला ?

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, यूपीएससी उम्मीदवारों का एक समूह मंगलवार शाम सात बजे बड़ा बाजार में बैनर और पोस्टर के साथ एकत्रित हुआ और ज्यादा प्रयासों को मंजूरी देने की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगा।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के ओल्ड राजेंद्र नगर में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा में अतिरिक्त प्रयास देने की मांग को लेकर मंगलवार देर रात प्रदर्शन कर रहे करीब 40 अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया। अभ्यार्थी यूपीएससी परीक्षा के लिए अतिरिक्त मौका और कोरोना का हवाला देते हुए उम्र की सीमा में छूट देने की मांग कर रहे थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें:-भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क का इस्तेमाल करें, कोविड टीके की एहतियाती खुराक लें : वी.के. पॉल 

ओल्ड राजेंद्र नगर के बड़ा बाजार में लगभग 70 अभ्यर्थी इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और यह कहते हुए कि कोविड महामारी ने पिछले दो वर्षों में उनकी संभावनाओं को बाधित किया है वह यूपीएससी परीक्षा में अतिरिक्त प्रयास देने की मांग कर रहे थे। 

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, यूपीएससी उम्मीदवारों का एक समूह मंगलवार शाम सात बजे बड़ा बाजार में बैनर और पोस्टर के साथ एकत्रित हुआ और ज्यादा प्रयासों को मंजूरी देने की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगा। पुलिस ने कहा कि वह समूह वहां प्रदर्शन की अनुमति के लिए आवेदन किया था लेकिन इसके लिए मना कर दिया गया था।

प्रदर्शन की जानकारी प्राप्त होने के बाद, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटने और जगह खाली करने के लिए कहा लेकिन अभ्यार्थियों का समूह आक्रामक हो गया और सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगा। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बार-बार शांत करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने धरना और विरोध प्रदर्शन जारी रखा।

जिसके बाद स्थिति से निपटने के लिए पुलिस को अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा और प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन स्थल से हटाया गया। राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन में 65 डीपी एक्ट के अंतर्गत लगभग 40 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया और बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। 

ये भी पढ़ें:-Video:'ये खुद सोनिया गांधी के दरबारी कुत्ते बने घूमते हैं', खड़गे के बयान पर बीजेपी नेता ने खोया आपा

संबंधित समाचार