ब्रिटेन के बैंक नोटों पर होगी महाराजा चार्ल्स तृतीय की तस्वीर, बैंक ऑफ इंग्लैंड ने जताया गर्व

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

लंदन। बैंक ऑफ इंग्लैंड ने मंगलवार को ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय की तस्वीर वाले बैंक नोटों के पहले सेट के डिजाइन का अनावरण किया। महाराजा चार्ल्स (74) तृतीय की तस्वीर 5, 10, 20 और 50 पाउंड मूल्यवर्ग के सभी चार पॉलीमर (प्लास्टिक) बैंक नोटों के मौजूदा डिजाइन पर दिखाई देगी।

 बैंक नोटों के मौजूदा डिजाइन में कोई अन्य परिवर्तन नहीं होगा जिसमें उनकी दिवंगत मां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की तस्वीर है। महाराजा चार्ल्स तृतीय की तस्वीर वाले नए नोटों के 2024 के मध्य तक प्रचलन में आने की उम्मीद है और महारानी की तस्वीर वाले मौजूदा नोट समानांतर रूप से नियमित उपयोग में रहेंगे।

 बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर एंड्रयू बेली ने कहा, ‘‘मुझे बहुत गर्व है कि बैंक हमारे नए बैंक नोटों का डिजाइन जारी कर रहा है जिसमें महाराजा चार्ल्स तृतीय की तस्वीर होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह एक बेहद महत्वपूर्ण क्षण है, क्योंकि महाराजा हमारे बैंक नोटों पर प्रदर्शित होने वाले दूसरे सम्राट हैं। वर्ष 2024 में प्रचलन में आते ही लोग इन नए नोटों का उपयोग कर सकेंगे। ’’

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने गर्व जताया 
बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर एंड्रयू बेली ने किंग चार्ल्स III की तस्वीर वाले नोटों के डिजाइन को पेश करते हुए इसे एक महत्वपूर्ण क्षण करार दिया। उन्होंने कहा, 'मुझे बहुत गर्व है कि नए बैंक नोटों का डिजाइन जारी किया जा रहा है, जिसमें महाराजा चार्ल्स तृतीय की तस्वीर होगी।'

पुराने नोटों को नहीं किया जाएगा किनारे 
किंग चार्ल्स की तस्वीर वाले नोट चलन में आने के बाद भी पहले से चल रहे नोटों पर कोई असर नहीं होगा। पुराने नोटों को किनारे नहीं किया जाएगा। यानी ब्रिटेन की दिवंगत महारानी और महाराजा चार्ल्स तृतीय की मां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की तस्वीर वाले नोट निरंतर चलते रहेंगे। गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, नए नोट महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की तस्वीर वाले मौजूदा नोट के साथ-साथ इस्तेमाल में लाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:- Long Covid के Most Prevalent Symptom को इस स्टडी से समझिए

संबंधित समाचार