लखनऊ : एसएसबी फोर्थ बटालियन ने मनाया 59वां स्थापना दिवस, जवानों आयोजित की प्रतियोगिताएं 

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ। राजधानी के मोहनलालगंज में स्थापित सशस्त्र सीमा बल एसएसबी की फोर्थ बटालियन की ओर से एसएसबी का 59वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर एसएसबी के जवानों ने अलग-अलग आयोजित प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हुए प्रदर्शन किया। बटालियन के कमाडेंट योगेश सिंह ने सभी कार्यक्रमों की अध्यक्षता की। कमाडेंट ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन के दौरान परिसर में खेलकूद व रंगारंग कार्यक्रम व बैण्ड प्रर्दशन किया गया।

ssb 1
स्थापना दिवस के मौके पर एसएसबी फोर्थ बटालियन के जवान और अधिकारी एक साथ परंपरा के अनुसार भोजन ग्रहण करते हुए- फोटो अमृत विचार डॉट कॉम

 

बड़े हर्षोउल्लास के साथ सभी अधिकारी व अन्य कर्मचारियों ने रंगारंग कार्यक्रम व बैंड प्रर्दशन का आन्नद लिया। इसके साथ ही स्थापना दिवस के अवसर पर कमाडेंट ने बल के सभी सदस्यों को बल के 59वां स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी और आयोजित किये गये खेल-कूद प्रतियोगितायों में विजयी प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र व पुरुस्कार से सम्मानित किया व सभी बल कर्मियों को अपने क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करने की सलाह दी।

ssb 3
स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल महिला जवान को सम्मानित करते हुए बटालियन के कमांडेंट योगेश सिंह- फोटो अमृत विचार डॉट कॉम 

 

इस दौरान कमाडेंट सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व कार्मिकों को वाहिनी व बल के प्रति बड़ी लगन व ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी व भारत की जनता के साथ अच्छा व्यावहार व सामंज्य स्थापित कर अपनी ड्यूटी को पूर्ण करने का अनुग्रह किया।
बता दें कि सशस्त्र सीमा बल (SSB) भारत का एक सीमा रक्षक बल है जो नेपाल और भूटान सीमा के साथ भारत की सीमाओं पर तैनात है, तथा गृह मंत्रालय (MHA) के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत सात केन्द्रीय सशस्त्र बलों में से एक है।

यह बल मूल रूप 1963 में भारत - चीन युद्ध के बाद दुश्मनों के अभियानों के खिलाफ भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए विशेष सेवा ब्यूरो के नाम से स्थापित किया गया था । सशस्त्र सीमा बल सीमाओं के अतिरिक्त जम्मू और कश्मीर, लेह लद्दाख नक्सली क्षेत्रों अव आन्तरिक सुरक्षा में भी बखूबी अपनी ड्यूटियां निभा रही है।

ये भी पढ़े:- बहराइच : इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी की 26 बीओपी पर स्थापित होंगे ...

संबंधित समाचार