नापाक मंसूबे फिर नाकाम...पाकिस्तान से भारत में घुसे ड्रोन को पंजाब में BSF ने मार गिराया 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

नई दिल्ली/अमृतसर। पाकिस्तान से भारत में घुसे एक ड्रोन को पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मार गिराया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। तरनतारन जिले के फिरोजपुर सेक्टर में हरभजन सीमा चौकी के पास बुधवार रात आठ बजे मानव रहित यान को गोलीबारी कर मार गिराया गया। 

बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन को निशाना बनाते हुए भारी गोलीबारी की। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह जब इलाके की तलाशी ली गई तो ड्रोन एक खेत में पड़ा मिला। उन्होंने कहा कि इस बात का पता लगाने के लिए तलाश की जा रही है कि कहीं ड्रोन से कोई खेप तो नहीं गिराई गई है। 

ये भी पढ़ें : देहरादून: वित्तीय अनियमितता के चलते श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के व्यवस्थापक निलंबित

संबंधित समाचार