गोरखपुर: कलयुगी बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर पिता को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र में संपत्ति विवाद को लेकर 80 साल के एक बुजुर्ग को उसके बेटे, बहू और पोते ने कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोला थाना क्षेत्र के धौशर डेहरीबार गांव में राजेंद्र यादव (80) नामक बुजुर्ग अपनी पुश्तैनी संपत्ति को बेचना चाहता था, जबकि उसका बेटा लालमन और परिवार के अन्य सदस्य इसके खिलाफ थे। 

दोनों पक्षों के बीच इस बात को लेकर अक्सर विवाद होता था। सूत्रों के मुताबिक, राजेंद्र ने बुधवार को अपनी संपत्ति बेचने की बात फिर से कही, जिसे लेकर उसके बेटे लालमन ने एक बार फिर विरोध जताया। उन्होंने बताया कि कहासुनी के बीच लालमन, उसकी पत्नी विमला देवी और बेटे मुन्ना यादव ने राजेंद्र पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर भाग गए।

सूत्रों के अनुसार, राजेंद्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। लालमन और बाकी दो अभियुक्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-Oscars 2023 के लिए Shortlist हुई Film 'Chhello Show' और Song 'Nattu Nattu'

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

यूपी के कई जिलों में नैनीताल जैसी सर्दी: भीषण कोहरे से जनजीवन प्रभावित, कई जिलों में नहीं होंगे सूरज के दर्शन
महाराष्ट्र में बंधक बनाए गए थे प्रतापगढ़ के 53 मजदूर, पुलिस ने किया रेस्क्यू... 2 महीने से बंधक बनाकर खेतों में काम करवा रहे थे
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का आज से 2 दिवसीय सम्मेलन, CM योगी होंगे शामिल, पुलिसिंग रोडमैप तैयार करेंगे अधिकारी
फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने के मास्टरमाइंड समेत 7 गिरफ्तार, OTP बाइपास कर अपात्रों को दिलवाया मुफ्त इलाज, सरकार को राजस्व नुकसान
'Operation Aghaat 3.0':ऑपरेशन आघात 3.0 चला रही दिल्ली दक्षिण-पूर्वी पुलिस, 1,306 को किया गिरफ्तार