कर्जमाफी बंद करने मुआवजे के लिए किसानों को  रूलाने वालों की सरकार में खाद बीज का संकट : कमलनाथ 

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

कर्जमाफी बंद की, फिर किसानों को मुआवज़े के लिये रूलाया और अब खाद-बीज का संकट सामने है। उन्होंने कहा कि वे किसान भाइयों के साथ खडे हैं।

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य के सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आज आरोप लगाते हुए कहा कि किसान कर्जमाफी बंद की, मुआवजे के लिए किसानों का रूलाया और अब इनकी सरकार में खाद बीज का संकट बना हुआ है।

ये भी पढ़ें:-पढ़-लिखे काबिल कुंवारों ने दुल्हन की तलाश में निकाला मार्च, शादी ना होने की बताई ये वजह 

कमलनाथ ने अपने ट्वीट के माध्यम से यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार ने पहले किसान कर्जमाफी बंद की, फिर किसानों को मुआवज़े के लिये रूलाया और अब खाद-बीज का संकट सामने है। उन्होंने कहा कि वे किसान भाइयों के साथ खडे हैं। हम सभी किसानों का क़र्ज़ माफ़ करने के साथ-साथ समय पर मुआवज़ा और पर्याप्त मात्रा में खाद बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।

ये भी पढ़ें:-Christmas व New Year के जश्न के लिए गोवा तैयार, सरकार ने नशे के खिलाफ सतर्कता बढ़ाने का कहा

संबंधित समाचार