प्रसिद्ध व्यक्तियों के नाम पर रखे गए संस्थानों के शॉर्ट नेम का RS में विरोध 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कविता पाटीदार ने गुरुवार को राज्यसभा में प्रसिद्ध व्यक्तियों के नाम पर रखे गए संस्थानों के छोटे नाम (शॉर्ट नेम) का विरोध किया और कहा कि इस पर सख्ती से रोक लगाई जानी चाहिए। पाटीदार ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि देवी अहिल्याबाई को डीएबी, तात्यां टोपे को टीटी और राम मनोहर लोहिया को आरएमएल कहा जा रहा है। व्यक्तियों के नाम पर शहरों, नगरों और विश्व विद्यालय के नाम शॉर्ट नेम में परिवर्तित हो गए हैं। 

स्थिति इतनी खराब है कि टैक्सी, रिक्शा और आटोरिक्शा चालक इन्हें इनके मूल नाम से नहीं बल्कि शॉर्ट नेम से जानते हैं। भाजपा नेता ने कहा कि शॉर्ट नेम रखने से प्रसिद्ध व्यक्तियों के नाम पर शहरों, नगरों और अन्य स्थानों का नाम रखने का उद्देश्य ही समाप्त हो जाता है।‌ इसलिए नाम छोटे करने या शॉर्ट नेम रखने की परंपरा पर सख्ती से रोक लगाई जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें- मास्क पहनो, कोविड आ रहा... ये भारत जोड़ो यात्रा रोकने का बहाना, राहुल गांधी का मांडविया को जवाब

संबंधित समाचार