बरेली: 26 को सीबीएसई स्कूलों में मनाया जाएगा वीर बाल दिवस
बरेली, अमृत विचार। सीबीएसई से संबद्ध सभी स्कूलों में 26 दिसंबर को साहिबजादे जोरावर सिंह व फतेह सिंह की महान वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से वीर बाल दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में गृह मंत्रालय की ओर से सभी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।
कार्यक्रम में साहिबजादों से जुड़ी ऐतिहासिक जानकारी छात्रों को दी जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। सिटी समन्वयक वीके मिश्रा ने बताया कि मंत्रालय के निर्देश से सभी स्कूलों को अवगत करा दिया गया है।
ये भी पढ़ें - बरेली : सरकारी स्कूल में 'मदरसे वाली प्रार्थना', VHP ने दर्ज करवाया केस, Video Viral
