स्कूली बच्चों ने किया लखनऊ दर्शन, बस से विधानसभा सहित प्रमुख ऐतिहासिक धरोहरों को जाना
लखनऊ, अमृत विचार : उप्र. राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) ने स्कूली बच्चों को रियायती दरों पर लखनऊ दर्शन बस से शहर भ्रमण कराने की विशेष पहल शुरू की। कक्षा 6 और 7 के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने 28-29 जनवरी को विधानसभा सहित ऐतिहासिक व आधुनिक स्थलों का दौरा किया।
यह शैक्षिक भ्रमण पाठ्यक्रम का हिस्सा था, जिससे बच्चों को लोकतंत्र और शहर की विरासत का प्रत्यक्ष अनुभव मिला। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि यह पहल युवा पीढ़ी को पर्यटन से जोड़ने का प्रयास है।
स्कूली बच्चों को 400 रुपये के स्थान पर 20 प्रतिशत छूट के साथ 320 रुपये में टिकट उपलब्ध कराया गया। छात्र अथर्व त्रिपाठी ने विधानसभा दर्शन को अविस्मरणीय बताया, जबकि सान्वी शुक्ला और मोनिशा वर्मा ने यात्रा को रोमांचक व शिक्षाप्रद कहा।
भ्रमण में नाश्ता और स्मृति चिह्न दिए गए। अपर मुख्य सचिव अमृत अभिजात ने लखनऊ दर्शन बस की लोकप्रियता पर जोर दिया। 28 जनवरी को विधानसभा स्पीकर सतीश महाना ने यात्रियों से भेंट कर पहल की सराहना की। यह सेवा शैक्षिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही है।
ये भी पढ़ें :
UGC नए नियम पर रोक का यूपी के जिलों में स्वागत : वाराणसी में जश्न, अबीर-गुलाल संग हनुमान चालीसा पाठ
