रामपुर : संसद में गूंजा मुरादाबाद हवाई पट्टी को शीघ्र शुरू करने का मुद्दा
मुरादाबाद से कानपुर तथा लखनऊ से जोड़ने वाले मार्गों के लिए एयरलाइन प्रचालक को किया गया है अवार्ड
रामपुर, अमृत विचार। सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने मुरादाबाद स्थित मूंढापांडे हवाई पट्टी को शुरू करने का मुद्दा सदन में उठाया। उन्होंने लो मूंढापांडे हवाई पट्टी को जल्द शुरू किए जाने के संबंध में प्रगति रिपोर्ट मांगी है। मुरादाबाद हवाई अड्डे पर जीर्णोद्धार स्तरोन्नयन कार्यों को अपरिचालित एवं अल्पपरिचालित हवाई अड्डों का जीर्णोद्धार योजना के तहत 24.80 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया गया है।
नागर विमानन मंत्री से उत्तर प्रदेश में नागर विमानन क्षेत्र में सुधार लाने के लिए इसमें निजी निवेश आमंत्रित करने व रामपुर जिले के निकट मुरादाबाद जिले में स्थित मूंढापांडे हवाई पट्टी का सुचारू संचालन के लिए कदम उठाए जाने को कहा। उन्होंने हवाई पट्टी को जल्द आरंभ किए जाने के सम्बंध में प्रगति रिपोर्ट भी मांगी। नागर विमानन मंत्रालय के राज्य मंत्री जनरल डा. विजय कुमार सिंह ने सांसद के सवाल के जवाब में कहा कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद हवाई अड्डे को उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के तहत उड़ानों के प्रचालन के लिए चिन्हित किया गया है।
उड़ान योजना के तहत उड़ानों के प्रचालन के लिए, मुरादाबाद हवाई अड्डे पर जीर्णोद्धार स्तरोन्नयन कार्यों को अपरिचालित एवं अल्पपरिचालित हवाई अड्डों का जीर्णोद्धार योजना के तहत 24.80 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया गया है। मुरादाबाद को कानपुर तथा लखनऊ से जोड़ने वाले मार्गों को उड़ान योजना के तहत चयनित एयरलाइन प्रचालक को अवार्ड किया गया है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : कोरोना ने फिर दी दस्तक, संक्रमित महिला मिलने से स्वास्थ्य विभाग में बढ़ी बेचैनी
