बरेली: प्राइजमनी के लिए फाइलन में भिड़ेंगे एमपी-11 और सहारा लखनऊ
स्पोर्ट्स स्टेडियम में सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान हारी हैदराबाद व गढ़वाल फुटबाल क्लब दिल्ली, 2 लाख रुपये प्राइजमनी के लिए शुक्रवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा मुकाबला
बरेली, अमृत विचार। स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही अखिल भारतीय प्राइजमनी फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। जिसमें एमपी-11 व सहारा लखनऊ ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। शुक्रवार को फाइनल सहारा लखनऊ व एमपी-11 के बीच होगा।
ये भी पढ़ें - बरेली: दावों में खाद भरपूर, किसान लाइन में लगने को मजबूर
फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश रहेंगे। गुरुवार को जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह बख्शी व व्यापारी नेता पवन अरोरा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सेमीफाइनल मुकाबले की शुरुआत की।
पहला सेमीफाइनल मुकाबला हैदराबाद आर्टिलरी व एमपी-11 के बीच हुआ। मुकाबले में शुरुआत से ही हैदराबाद आर्टिलरी के खिलाड़ियों ने एमपी-11 पर दबाव बनाए रखा। पहले हाफ के 26वें मिनट में मन्नू के पास पर मोहित ने आर्टिलरी सेंटर की तरफ से गोल कर 1-0 की बढ़त बनाई।
वहीं, दूसरे हाफ में अपना आक्रामक रवैया दिखाते हुए एमपी-11 के खिलाड़ियों ने 49वें मिनट पर मंयक के पास से अजय ने गोल कर मैच को ड्रा किया। रोमांचक हुए मुकाबले में विजेता के चयन के लिए टाईब्रेकर हुआ। जिसमें एमपी-11 की ओर से अजय, अथर्व व विश्वजीत ने गोल किए। जबकि आर्टिलरी हैदराबाद की ओर से रवि ने गोल किया। नतीजन 4-2 के स्कोर से एमपी-11 ने फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सहारा लखनऊ व गढ़वाल डायमंड फुटबॉल क्लब दिल्ली के बीच हुआ। जिसमें सहारा की टीम ने मैच 3-1 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। मैच शुरू होते ही 11वें मिनट में लखनऊ की टीम के मैलवीन के पास पर करन ने गोल कर दिल्ली पर 1-0 की बढ़त दिलाई। वहीं, 20वें मिनट में दिल्ली की टीम से आसु के पास पर बसंत ने गोल कर 1-1 स्कोर किया।
सहारा की ओर से चेतन व विजय ने गोल कर 3-1 का स्कोर कर मैच अपने नाम किया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव ने बताया कि शुक्रवार को सहारा लखनऊ व एमपी-11 के बीच फाइनल व गढ़वाल फुटबॉल क्लब दिल्ली व आर्टिलरी सेंटर हैदराबाद के बीच तीसरे स्थान के लिए मुकाबले का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान जिला फुटबॉल संघ के सचिव मून रौबिंसन, उपक्रीड़ा अधिकारी मऊ मुकेश सबरबाल, उपक्रीड़ा अधिकारी सीतापुर संजीव सिंह, उपक्रीड़ा अधिकारी बरेली शमीम अहमद, जीवन रक्षक सुमित चौरसिया, वालीबॉल प्रशिक्षक अभिलाषा यादव, हॉकी प्रशिक्षक शिल्पा, लॉन टेनिस प्रशिक्षक मीनू पांडेय, सीनियर क्रिकेटर नितेश भारद्वाज,
मैच कमिश्नर अजीत सिंह, केके पांडेय, नीतई सरदार, देवुजीत सिंह यादव, प्रदीप कुमार मिश्रा, अजय यादव, रमेश जैसल, धीरज कुमार पटेल, महेश चंद्र, आसु भारती, कमल किशोर, अभिषेक कुमार सिंह, अविनाश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली:कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
