बरेली: नए साल से 300 बेड अस्पताल में पर्चे का लगेगा एक रुपये शुल्क
अभी तक मरीजों को निशुल्क बनाया जा रहा था पर्चा, सीएमओ और एडीएसआईसी ने सहमति से लिया निर्णय
बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना पुल निर्माण के चलते जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को परेशानी हो रही थी। इसको ध्यान में रखते हुए मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने निरीक्षण कर मरीजों को 300 बेड अस्पताल में शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद जिला अस्पताल के कई विभागों की ओपीडी को यहां शिफ्ट कर दिया गया।
अभी तक 300 बेड अस्पताल में मरीजों से पर्चा बनवाने का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा था, लेकिन अब 1 जनवरी से मरीजों से पर्चा बनवाने का एक रुपये शुल्क लिया जाएगा। जिला पुरुष और महिला अस्पताल में भी पर्चे का एक रुपये ही शुल्क लिया जा रहा है। इस संबंध में सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने बताया कि बैठक में विचार विमर्श कर यह निर्णय लिया गया है। इस बाबत आदेश भी अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी को जारी कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें - बरेली: प्राइजमनी के लिए फाइलन में भिड़ेंगे एमपी-11 और सहारा लखनऊ
