बरेली: एक करोड़ से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की दीवारें पर होगी थ्रीडी पेंटिंग

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

लाइट एंड साउंड शो, अक्षर विहार सहित कई दीवारों पर होगी आकर्षक पेंटिंग

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी के एबीडी (एरिया बेस्ड डेवलेपमेंट) के प्रोजेक्टों की दीवारों को थ्री डी पेंटिंग्स से उभारा जाएगा। इस पेंटिंग्स से प्रोजेक्ट की थीम का आकलन हो सकेगा। शहर के विभिन्न इलाकों में इन पेंटिंग्स से शहरवासियों के साथ बाहर से आने वालों को भी शहर की खूबसूरती का अंदाजा हो सकेगा। थ्री डी पेंटिंग्स वह होती है, जिसे देखकर किसी को भी भ्रम हो जाए कि यह वास्तविक है।

ये भी पढ़ें - बरेली: एसआरएमएस सीईटीआर में गेस्ट लेक्चर आयोजित

स्मार्ट सिटी की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस पर एक करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके तहत दीवारों के साथ फ्लाईओवर के नीचे पिलर्स, पानी के टैंक, सरकारी भवनों पर भी पेंटिंग कराई जाएगी। निगम का लक्ष्य बड़े पैमाने पर दीवार पेंटिंग, भित्ति चित्र और स्ट्रीट आर्ट को चित्रित करना है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट शहर के छह वार्डाें में चल रहे हैं।

इन्ही वार्डाें की दीवारों पर यह थ्रीडी पेंटिंग्स की जाएगी। इसमें अक्षर विहार की दीवार, लाइट एंड साउंड शो के पास दीवारों, मालगोदाम रोड, मानसिक अस्पताल के पीछे की दीवार, शाहमतगंज पुल पर विकास भवन साइड की दीवार आदि को शामिल किया गया है। इससे शहर को खूबसूरती प्रदान की जाएगी।

यह पेंटिंग ठीक रहे, इसके लिए तीन साल का एग्रीमेंट भी किया जा सकता है। यह इसलिए कि तीन साल से पहले पेंटिंग्स खराब हो तो उसे ठीक कराया जा सके। कुछ प्रोजेक्ट रात में चलते हैं लेकिन जनता दिन में चित्र देखकर उसका आनंद ले सकेगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: विदेश से लौटने वाले रडार पर, एमएमयू और स्टेटिक टीमें करेगी सैंपलिंग

संबंधित समाचार