बरेली: सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा विधिवत संपन्न

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

श्री बांके बिहारी मंदिर में चल रही थी कथा

बरेली, अमृत विचार। श्रीबांके बिहारी मंदिर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का विधिवत समापन हो गया। गुरुवार को कथा व्यास हेमलता शास्त्री ने सुदामा चरित्र एवं श्रीकृष्ण कथा विश्राम प्रसंग सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कथा के दौरान कथा व्यास ने धर्म का पाठ पढ़ाया।

उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा हर भक्त को समान रूप से मिलती है। वह राजा और रंक में कोई भेद नहीं करते। कान्हा के बाल सखा सुदामा गरीब थे। लेकिन उनका एक-दूसरे के प्रति गहरा प्रेम और समर्पण था। कथा में निर्मल बिसरिया, विनोद ग्रोवर, दिनेश तनेजा, अश्विनी अरोड़ा, विजय गुप्ता , विजय बंसल, संजीव गुलाटी ,दीपक भाटिया, मनोहर लाल, अशोक गोयल, जगदीश भाटिया आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: एक करोड़ से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की दीवारें पर होगी थ्रीडी पेंटिंग

संबंधित समाचार