अयोध्या: शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीण की लेखपाल से नोकझोंक, एसडीएम ने शांत कराया मामला, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, मिल्कीपुर, अयोध्या। जिले के मिल्कीपुर तहसील में शुक्रवार को शिकायत लेकर पहुंचे एक शिकायतकर्ता व लेखपाल के बीच जमकर नोकझोंक हुई। बढ़ता हंगामा एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद शांत हो सका। 

तहसील क्षेत्र के डीह भरथी गांव निवासी राजकुमार पांडे ने तहसील से लेकर जिले के उच्चाधिकारियों सहित प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देते हुए गांव स्थित चक मार्ग संख्या 212 का सीमांकन करते हुए उसको अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। राजकुमार ने बताया कि वह विगत एक वर्ष से तहसील से लेकर जिले के उच्चाधिकारियों की चौखट पर एड़िया रगड़ रहा है।

 शुक्रवार को राजकुमार द्वारा तहसील में आकर क्षेत्रीय लेखपाल से बात की तो वह आग बबूला हो गया। पीड़ित ने अपने को अपमानित देख तहसील परिसर में दर्जनों लोगों के साथ हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान एसडीएम अमित कुमार जायसवाल पीड़ित के पास पहुंच गए। पीड़ित ने आरोप लगाया कि ने उससे काम की एवज में 5 हजार रुपये लिए थे। एसडीएम ने मौका मुआइना करने का आश्वासन देते हुए आक्रोशितों को शांत कराया।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: पुलिस के हत्थे चढ़े तमिलनाडु के तीन चोर, तमंचा-कारतूस, 16 मोबाइल व 27 हजार रुपये बरामद 

संबंधित समाचार