जौनपुर: सपा ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती समारोह का किया आयोजन 

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, जौनपुर। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह सदैव किसानों के हितेषी रहे और उन्हें किसानों के मसीहा के तौर पर भी जाना जाता है। वह किसानों को देखकर ही उनके मन का हाल जान लेते थे। उक्त बातें मुंगरा बादशाहपुर कस्बे के आजाद नगर पर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जयंती समारोह पर सपा विधानसभा प्रभारी रामलाल पाल ने मुख्य अतिथि बतौर कार्यकर्ताओं के बीच कहीं । उन्होंने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है। देश के किसान ही देश के अन्नदाता हैं, लेकिन उनकी सुविधाओं की सही ढंग से सुधि लेने वाले राजनेता बहुत कम हुए हैं।

विधानसभा अध्यक्ष राजनीति सरोज ने कहा कि चौधरी साहब अच्छे राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ अच्छे वकील भी थे। वहीं नगर अध्यक्ष तमजीद अशरफ ने स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को किसानों का सच्चे मसीहा और हितैषी बताया। इस दौरान बैठक में उपस्थित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के पूर्व में उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष तमजीद अशरफ तथा अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष राजमूर्ति सरोज ने किया। इस अवसर पर रामबली यादव, सनोज साहू, शैलेंद्र साहू, पीपी गुप्ता, राजेश पांडे, सुरेश सोनी, रितेश मौर्या, अनुपमा सिंह पटेल, वीरेंद्र पटेल नीलू ,धीरज यादव, तनवीर अहमद, अजय सिंह अज्जू, उमाशंकर चौरसिया, शमशेर, साबिर बाबा व दीपक चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें;- जौनपुर: दंपति के विरुद्ध पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा किया दर्ज

संबंधित समाचार