मेरठ: नौकरी के नाम पर बेरोजगारों को झांसा देकर ठगने वाले तीन युवकों को एसटीएफ ने पकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मेरठ, अमृत विचार। बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर रुपये ठगने वाले तीन युवकों को एसटीएफ ने पकड़ा है। युवक फर्जी कॉलसेंटर चलाकर युवकों को ठगते थे। पुलिस तीनों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।

शुक्रवार को मेरठ एसटीएफ और मेडिकल थाना पुलिस ने मंगलपांडे नगर में एक मकान पर छापा मारा। छापे के दौरान उन्हें कॉलसेंटर मिला। कॉलसेंटर पर तीन युवकों को मौके से पकड़ा।  इनमें एक युवक बिहार के मुजफ्फरपुर कोलाब रोड निवासी रंजन पुत्र हरिनंदन, जो शास्त्रीनगर में रह रहा है।  दूसरा नारायण केला पुत्र संजीव निवासी शास्त्रीनगर, मोहित शर्मा पुत्र नरेश शर्मा निवासी भोला की झाल निवासी है।

पुलिस ने पकड़े गए युवकों से पूछताछ की। पुलिस ने बताया युवक कई बेरोजगार युवकों को ठग चुके है। नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन पेमेंट मंगाते थे। पुलिस की पकड़ में न आए इसलिए अपना ऑफिस बदलते रहते थे। पुलिस ने इनका जहां ऑफिस पकड़ा है वहां म‌ालिक ने उनका कोई वेरिफिकेशना नहीं कराया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- Video : पति की मौत..बच्चों की जिम्मेदारी ने बनाया प्रियंका को यूपी की पहली सरकारी महिला बस ड्राइवर

संबंधित समाचार