मथुरा: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार रुपए की प्रतिबंधित दवा पकड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

विभाग की टीम को देख धड़ाधड़ बंद हो गए राया बाजार में दुकानों के शटर

मथुरा, अमृत विचार। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने राया में मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की कार्रवाई की। विभागीय टीम को देखकर मेडिकल स्टोर संचालकों में खलबली मच गई। देखते ही देखते बाजार में दुकानों के शटर धड़ाधड़ बंद होने लगे।

ये भी पढ़ें- मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह के विवादित स्थल का होगा सर्वे, 20 जनवरी तक सौंपनी होगी रिपोर्ट

औषधि निरीक्षक अनिल आनंद ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर राया के जनता मेडिकल स्टोर पर चेकिंग की गई। इस दौरान बिना लाइसेंस के अवैध गोदाम संचालित मिला। गोदाम में प्रतिबन्धित ऑक्सीटॉसिन की 598 बॉटल 100 मिलीटर की बरामद की हुई। बाजार में इस प्रतिबंधित दवा की कीमत 30 हजार रुपये है। प्रतिबन्धित आक्सीटोसिन औषधि के साथ एनएस की कुल 96 बॉटल 500 मिली की बरामद हुई। बरामद औषधियों में से दो औषधि के नमूने जांच एवं विश्लेषण हेतु लिए गए हैं। शेष बची औषधि को शील करके अभिरक्षा में लिया गया है।  

औषधि निरीक्षक अनिल आनंद ने बताया कि नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे। जांच के बाद फर्म जनता मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर प्रमोद कुमार अग्रवाल पुत्र रघुवर प्रसाद के खिलाफ प्रतिबन्धित औषधियों के भंडारण एवं विक्रय के आरोप में ड्रग एंड कास्मेटिक एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें- मथुरा: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार

संबंधित समाचार