Chitrakoot News: इंडस टावर से बैटरी चोरी में दो आरोपी गिरफ्तार, पिकअप, नौ बैटरियों के साथ असलहे बरामद, कानपर में बेचने की बात कबूली
Chitrakoot News चित्रकूट पुलिस ने बैटरी चोरी में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Chitrakoot News चित्रकूट में पुलिस ने इंडस टावर से बैटरी चोरी में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से पिकअप, नौ बैटरियों के साथ असलहे भी बरामद हुए है। आरोपियों ने कानपुर में बैटरी बेचने की बात कबूली है।
चित्रकूट, अमृत विचार। Chitrakoot News स्वाट और थाना पुलिस ने इंडस टावर से बैटरियों की चोरी में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे पिकअप, नौ बैटरियां और असलहे बरामद किए गए हैं। अन्य आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।
एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि 27/28 नवंबर की रात ऊंचाडीह में इंडस टावर से चोरों ने 68 बैटरियां पार कर दी थीं। कंपनी के सुपरवाइजर सत्यपाल सिंह निवासी हिरनी थाना घाटमपुर ने मानिकपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस और स्वाट टीम मुखबरी और सर्विलांस के जरिए आरोपियों तक पहुंची। 24 दिसंबर को संतोष कोल पुत्र शिवलखन कोल ग्राम सोनाडाबर थाना डभौरा जिला रीवा (मप्र) व अमित साहू पुत्र बृजबिहारी साहू निवासी ग्राम सूरवल चंदेल नारी बारी शंकरगढ़ ( प्रयागराज) को जूनियर हाईस्कूल चमरौंहा में एक पिकअप के साथ पकड़ा।
इनसे पेंचकस, रिंच व प्लास भी बरामद हुए। संतोष से तमंचा-कारतूस पुलिस को मिले। संतोष की निशानदेही पर झलमल चौराहा ऊंचाहीड के पास से दो बोरियों में रखीं चार व अमित की निशानदेही पर उसके घर से दो बोरियों में रखीं पांच बैटरी बरामद की गईं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद नौ बैटरियों में से आठ इंडस टॉवर से चोरी की गई हैं। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। एसपी ने बताया कि संतोष कोल के खिलाफ लालगंज शंकरगढ़ कौरांव कंधई और सोहाई (मप्र) के गंभीर मामले दर्ज हैं।
कानपुर में बेची गईं 60 बैटरियां
एसपी ने बताया कि अमित ने बताया कि दोनों ने पांच अन्य साथियों के साथ टॉवर से 68 बैटरी चोरी की थीं। 60 बैटरियां उसके पिता ब्रजबिहारी साहू पुत्र कृष्णानंद साहू ने गिरोह के सरगना जयनिवास उर्फ लाला गुप्ता पुत्र स्व. ब्रदी प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम चिल्ला थाना सुहागी जिला रीवा मप्र की सहमति से कानपुर में बेच दीं। बताया कि उसका पिता भी चोरी में उसके साथ रहता है। बैटरियां बेचने से मिले पैसे का बंटवारा कर लिया गया।
