मथुरा: बस स्टैंड से महिला यात्री का बैग चोरी, अलीगढ़ से डीग अपनी ससुराल जा रही थी महिला
मथुरा, अमृत विचार। शनिवार को थाना कोतवाली क्षेत्र के चौकी बाग बहादुर के अंतर्गत नए बस स्टैंड पर उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक महिला यात्री का अज्ञात चोरों ने बैग पार कर दिया। महिला यात्री ने अपना बैग को इधर-उधर काफी तलाशा, लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी बैग नहीं मिला।
यह भी पढ़ें- मथुरा: अखिल भारत हिंदू महासभा ने बांटी मिठाई, कोर्ट के आदेश को बताया जीत की पहली सीढ़ी
इलाका पुलिस को सूचना दी तो वह भी मौके पर पहुंच गई। घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित महिला यात्री मीनू फौजदार निवासी डीग ने बताया है कि वह मूल रूप से डीग भरतपुर की रहने वाली है। शनिवार को अपने मायके जेवर जनपद अलीगढ़ से मथुरा होते हुए डीग के लिए जा रही थी।
मथुरा के नए बस स्टैंड पर अलवर के लिए जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी कि तभी महिला ने अपना बैग अपने पास रखी मेज पर रख दिया। थोडी देर बाद देखा तो महिला का बैग किसी ने चुरा लिया । बताया जा रहा है कि महिला यात्री के बैग में हजारों रुपए सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी भी रखी हुई थी । काफी समय बीत जाने के बाद भी महिला यात्री के बैग का कोई सुराग नहीं लग सका और महिला यात्री के परिजन भी मथुरा बस स्टैंड पर पहुंच गए।
यह भी पढ़ें- मथुरा: एसएसपी ने बांके बिहारी मंदिर का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश
