लखनऊ : नाले में गिरी कार 4 दोस्तों की मौत, एक की हालत नाजुक

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी के सैरपुर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत रविवार की सुबह सड़क दुर्घटना में तीन दोस्तों की मौत हो गई। जबकि एक हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। कार में सवार तीन दोस्त रविवार की सुबह सैर पर निकले थे, लेकिन सैरपुर थानाक्षेत्र के नरहरपुर गांव के नजदीक कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। कार का दरवाजा न खुलने की वजह से वो बाहर नहीं निकल सके और उनकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, उपभोक्ता फोरम से रिटायर्ड जज के ड्राइवर का बेटा व उसके दोस्तों के साथ यह दुर्घटना हुई। नीलामी में खरीदी गई सरकारी गाड़ी से रिटायर्ड जज के ड्राइवर अमरनाथ यादव का बेटे संदीप यादव  दोस्त निखिल शुक्ला, अंकित श्रीवास्तव और सत्यम पांडे के सुबह घूमने गया था। सैरपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत नरहरपुर गांव में नाले के पास कार असंतुलित हो गई और ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। लिहाजा कार नाले में जा गिरी । उनकी चीख सुनकर क्षेत्रीय लोग मदद के लिए पहुंचे।

इस दौरान लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जब तक पुलिस ने तीनों को निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं एक की सांसें चल रही थी। तत्काल उसे नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, घायल की हालत नाजुक बनी हैं।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: सीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

संबंधित समाचार