लखनऊ: सीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

ट्वीट के जरिए सीएम योगी ने कहा कि मूल्यों और आदर्शों की राजनीति के साधक, प्रखर वक्ता, उत्कृष्ट कवि, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। आपका ऋषियों जैसा जीवन सभी राष्ट्र आराधकों के लिए प्रेरणा है। इसके साथ ही सीएम योगी ने सुशासन दिवस की शुभकामनाएं भी दी हैं।

गौरतलब है कि बीजेपी की ओर से अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद उनकी जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया गया था। बीजेपी की ओर से अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। बीजेपी की ओर से आज भी सुशासन दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

यह  भी पढ़ें- केंद्रीय शिक्षा मंत्री से अपील : हजरत इमाम हुसैन का नाम पाठ्यक्रम में शामिल करे सरकार

संबंधित समाचार