रायबरेली :  जरूरतमंदों में बांटे सोनिया गांधी की तरफ से भेजे गए कंबल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, रायबरेली। ऊंचाहार विधानसभा के राजीव गाँधी स्मारक पब्लिक स्कूल,कुटिया में डलमऊ ब्लाक के सन्तपुर, भरसना, सुरसना,कन्धरपुर,मंसूखमऊ,बडेरवा,सेंदुरामऊ,राधा बालमपुर एवं चारों न्याय पंचायतों के सभी बूथों के जरुरतमंदो को सांसद  सोनिया गाँधी  द्वारा भेजे गए कम्बल को पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने वितरित किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकप्रिय सांसद  सोनिया गांधी  आपके हर सुख दुख में आपके साथ खड़ी रहती है,उन्होंने इस भीषण ठंड में रायबरेली वासियों व गरीब असहाय लोगों को कंबल भेजकर उनके साथ खड़ी हुई हैँ।जिला महासचिव संतोष त्रिवेदी ने कहा सोनिया गांधी द्वारा लगातार गरीबो की मदद होती रहती है।

कंबल वितरण में प्रमुख रूप से ब्लाक अध्यक्ष विनोद सिंह,वरिष्ठ नेता डी.एन पाठक,जिला सहकारी बैंक के पूर्व निदेशक गजेंद्र प्रताप सिंह,अनिरुद्ध दीक्षित,अजय प्रताप सिंह दीपू,युवा नेता वीरेंद्र साहू,मोहम्मद सईद,मोहम्मद नईमुद्दीन,विजय तिवारी,राजेंद्र सरोज, मनोज यादव,रवि सिंह,रामनरेश यादव,गुड्डू बृजनगर,मुकेश जायसवाल,रमेश पटेल आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-भाजपा नेत्री ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर मनाया अटल का जन्मदिन

संबंधित समाचार