अधिवक्ता की मांग : शिक्षकों की स्पेशल टास्क फोर्स से कराई जाए जांच

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

फर्ज़ी और नेतागिरी करने वाले शिक्षकों का मुख्यमंत्री को भेजा चिट्ठा

अमृत विचार, हरदोई। शिक्षकों के मामले में एक बार फिर हरदोई सुर्खियों में है। फर्ज़ी और नेतागिरी करने वाले शिक्षकों की स्पेशल टास्क फोर्स से जांच कराने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को चिट्ठी भेजी गई है। अधिवक्ता की इस चिट्ठी ने अच्छे-अच्छों की सिट्टी-पिट्टी तो गुम कर ही दी है साथ ही बीएसए दफ्तर में भी खलबली मचा दी है।

शहर के एक अधिवक्ता ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी में कहा है कि एक तरफ सरकार ज़ीरो टालरेन्स पर काम कर रही है, वहीं दूसरी तरफ कुछ फर्ज़ी और नेतागिरी करने वाले शिक्षक उसकी सारी कोशिशें तमाम करने पर तुले हैं। मुख्यमंत्री से कहा गया है कि नेतागिरी करने वाले शिक्षक शिक्षा निदेशक से शिकायत करने का डर दिखा कर बीएसए व बीईओ के ऊपर दबाव बना कर स्कूलों से दूर रह कर अपना रुतबा ग़ालिब करते घूमते रहते हैं।

वहीं कुछ फर्जी शिक्षक भी उन्ही की कतार में खड़े हुए हैं। अधिवक्ता की शिकायत है कि सीसीएल,बहाली,वेतन बहाली और बकाया वेतन भुगतान के नाम पर जमकर दलाली भी की जा रही है। मुख्यमंत्री से पुरज़ोर मांग की गई है कि ऐसे शिक्षकों की स्पेशल टास्क फोर्स से उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। बताते चलें कि इससे पहले भी कुछ शिक्षको की इसी वजह से पहले भी इसी तरह की शिकायते की जा चुकी है। अब देखना यह कि क्या अधिवक्ता की इस शिकायत पर कोई अमल होगा या फिर पहले की जा चुकी शिकायतों की तरह इसे भी फाइलों में बंद कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-हरदोई : अटल जयंती पर 5 बंदियों को कराया आजाद

 

संबंधित समाचार