Kannauj News : एसआईटी ने मैथा चौकी प्रभारी को भेजा जेल, कानपुर देहात के रनियां थाने में व्यापारी बलवंत की हुई थी हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

Kannauj News कन्नौज में एसआईटी ने मैथा चौकी प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया है।

Kannauj News कानपुर देहात के रनियां थाने में व्यापारी बलवंत सिंह सेंगर की हत्या हो गई थी। इस पर कन्नौज में एसआईटी ने मैथा चौकी प्रभारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कन्नौज एसपी के नेतृत्व में मामले की जांच चल रही है।

कन्नौज, अमृत विचार। Kannauj News कन्नौज एसपी कुंवर अनुपम सिंह के नेतृत्व में कानपुर देहात के रनियां थाने में व्यापारी की हुई हत्या के मामले में एक और सफलता हाथ लगी है। प्रकरण के मुख्य आरोपियों में शामिल मैथा चौकी प्रभारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह जानकारी एसपी ने दी।

उन्होंने बताया कि तत्कालीन शिवली थाना प्रभारी समेत कुल तीन लोग जेल भेजे जा चुके हैं और मामले की जांच की जा रही है।

बताते चलें कि छह दिसंबर को सरैया लालपुर के सर्राफ चंद्रभान सिंह को बाइक सवार तीन लुटेरों ने लूटा था। लुटेरे करीब चार लाख की संपत्ति लूट ले गए थे। पीड़ित ने शिवली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें तीन आरोपियों को पकड़ा गया।

उनके बयान के बाद 12 दिसंबर को पुलिस ने पीड़ित के भतीजे बलवंत सिंह सेंगर को उठा लिया। उसे रनियां थाने लाया गया। आरोप है कि पुलिस के थर्ड डिग्री का प्रयोग करने से देर रात बलवंत की थाने में मौच हो गई।

परिजनों के हंगामे के बाद उनकी तहरीर पर पुलिस ने एसओजी प्रभारी प्रशांत गौतम, मैथा चौकी प्रभारी ज्ञानप्रकाश पांडेय, शिवली थाना प्रभारी राजेश सिंह, रनियां एसओ शिवप्रकाश, एक डॉक्टर, सिपाही महेश गुप्ता व अज्ञात सिपाहियों पर हत्या, बलवा, गालीगलौज, धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया था।

परिजनों को स्थानीय पुलिस कि निष्पक्षता पर संदेह था। इस पर उनके अनुरोध पर जांच कन्नौज एसपी के पर्यवेक्षण में एसआईटी को दे दी गई थी। सीसीटीवी फुटेज और साक्ष्यों की जांच के आधार पर 19 दिसंबर को तत्कालीन शिवली थाना प्रभारी राजेश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

एसपी ने बताया कि रविवार को आरोपी मैथा चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश पांडेय को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार