इस्लामाबाद में हो सकता है आत्मघाती हमला, अमेरिकी दूतावास ने पाकिस्तान में अपने स्टाफ को किया अलर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

इस्लामाबाद। इस्लामाबाद स्थित अमेरिकी दूतावास ने रविवार को अपने कर्मचारियों को पाकिस्तान की राजधानी के एक शीर्ष होटल में अमेरिका के नागरिकों को संभावित खतरे की चेतावनी दी। दरअसल, यह शहर दो दिन पहले हुए एक आत्मघाती हमले के बाद हाई अलर्ट पर है। इस हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी और 10 अन्य घायल हो गये थे।

यह भी पढ़ें- सत्तारूढ़ गठबंधन टूटने के बाद पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने प्रधानमंत्री बनने के लिए ओली का मांगा समर्थन

दूतावास ने एक सुरक्षा अलर्ट में कहा कि अमेरिकी सरकार इस सूचना से अवगत है कि अज्ञात व्यक्ति छुट्टियों के दौरान इस्लामाबाद में मैरिएट होटल में अमेरिकी नागरिकों पर हमले की संभवत: साजिश रच रहे हैं। परामर्श के जरिये अमेरिकी कर्मियों को छुट्टियों के दौरान लोकप्रिय होटल की यात्रा करने से प्रतिबंधित किया गया है।

अमेरिकी दूतावास ने सभी कर्मियों को छुट्टियों के दिनों में इस्लामाबाद की अनावश्यक यात्रा करने से बचने को कहा है। उल्लेखनीय है कि एक आत्मघाती हमलावर ने इस्लामाबाद स्थित मैरिएट होटल को सितंबर 2008 में निशाना बनाया था, जो राजधानी में हुए इस तरह के सर्वाधिक घातक हमलों में एक था।

यह भी पढ़ें- Nepal : पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' होंगे नेपाल के अगले प्रधानमंत्री!, सत्तारूढ़ गठबंधन टूटने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री ओली से मांगा समर्थन

संबंधित समाचार