राष्ट्रपति मुर्मू शीतकालीन प्रवास के लिए  26 से 30 दिसंबर तक तेलंगाना में रहेंगी 

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

राष्ट्रपति 29 दिसंबर को हैदराबाद में जी नारायणम्मा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस बीएम मलानी नर्सिंग कॉलेज और महिला दक्षता समिति के सुमन जूनियर कॉलेज के छात्रों और संकाय सदस्यों के साथ बातचीत करेंगी। इसी दिन वह शमशाबाद के श्रीरामनगरम में स्थित स्टेच्यू ऑफ़ इक्वैलिटी भी जाएंगी।

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तेलंगाना के सिकंदराबाद जाएंगी जहां वह शीतकालीन प्रवास के तहत 26 से 30 दिसंबर तक राष्ट्रपति निलयम में रहेंगी। एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई है। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति आंध्र प्रदेश में श्रीसैलम मंदिर भी जाएंगी और सोमवार को केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्धन अभियान (प्रसाद) के तहत मंदिर के विकास से संबंधित परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी। इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति निलयम पहुंचने से पहले मुर्मू श्रीसैलम में श्री शिवाजी स्पूर्थी केंद्रम भी जाएंगी। 

ये भी पढ़ें:-Covid-19 Updates : देश में कोविड-19 के 196 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3428 हुई 

राष्ट्रपति 27 दिसंबर को हैदराबाद में केशव मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी के छात्रों और संकाय सदस्यों को संबोधित करेंगी। बयान में कहा गया है कि उसी दिन वह सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी का दौरा करेंगी और वहां भारतीय पुलिस सेवा (74वें आरआर बैच) के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करेंगी। इसके अनुसार, राष्ट्रपति 28 दिसंबर को  सीताराम चंद्र स्वामीवरी देवस्थानम, भद्राचलम का दौरा करेंगी और प्रसाद योजना के तहत भद्राचलम मंदिर में पर्यटन के विकास के लिए बुनियादी ढांचे की आधारशिला रखेंगी। 

बयान के अनुसार वह वनवासी कल्याण परिषद - तेलंगाना द्वारा आयोजित सम्मक्का सरलाम्मा जनजाति पुजारी सम्मेलन का भी उद्घाटन करेंगी और साथ ही तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद और महबूबाबाद जिलों में जनजातीय मामलों के मंत्रालय के एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का भी ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन करेंगी। उसी दिन, मुर्मू वारंगल जिले के रामप्पा मंदिर का दौरा करेंगी, जहां वह रामप्पा मंदिर में पर्यटन के बुनियादी ढांचे के विकास और कामेश्वरालय मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए आधारशिला रखेंगी। 

बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति 29 दिसंबर को हैदराबाद में जी नारायणम्मा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस बीएम मलानी नर्सिंग कॉलेज और महिला दक्षता समिति के सुमन जूनियर कॉलेज के छात्रों और संकाय सदस्यों के साथ बातचीत करेंगी। इसी दिन वह शमशाबाद के श्रीरामनगरम में स्थित स्टेच्यू ऑफ़ इक्वैलिटी भी जाएंगी। इसके अनुसार 30 दिसंबर को, वह दिल्ली लौटने से पहले राष्ट्रपति निलयम में दोपहर के भोजन पर वीर नारियों और अन्य गणमान्य लोगों की मेजबानी करेंगी।

ये भी पढ़ें:-वीर बाल दिवस : PM Modi ने गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों को श्रद्धांजलि दी 

संबंधित समाचार