बरेली : कथावाचक पं. राधेश्याम के नाम से जाना जाएगा सैटेलाइट बस स्टैंड, ब्राह्मण महासभा ने जताई प्रसन्नता

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद के सैटेलाइट बस स्टैंड का नाम कथावाचक पंडित राधेश्याम के नाम पर रखा जाएगा। इस बात की मंजूरी मिलने के बाद सोमवार को अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने इसको लेकर अत्यन्त प्रसन्नता व्यक्त की।

महासभा के पदाधिकारियों ने बताया कि बरेली सैटेलाईट बस स्टैंड का नामकरण बरेली के गौरव विप्र शिरोमणि प्रसिद्ध कथावाचक पंडित राधेश्याम  के नाम हो रहा है। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा इस पुनीत कार्य के लिए हृदय से प्रशासन व इस प्रयास को पूरा कराने वालों की सराहना करती है। इस दौरान उन्होंने डीएम को संबोधित ज्ञापन देकर प्रसन्नता व्यक्त की।

ये भी पढ़ें- बरेली : घना कोहरा बन रहा सड़क हादसे का सबब, डिवाइडर में घुसी कार, बाल-बाल बचे लोग 

संबंधित समाचार