जलील की हत्या के मामले में दो महिलाएं सहित पांच गिरफ्तार
मंगलूरु। कर्नाटक में सूरतकल के पास कटिपल्ला के चौथे ब्लॉक में शनिवार रात अब्दुल जलील (45) की हत्या के मामले में मैंगलोर सिटी पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को शक है कि जलील पर कुछ लोगों ने हमला किया और महिलाओं के साथ उसके दुर्व्यवहार के कारण उसकी हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें:-भारत जोड़ो यात्रा को लेकर दुष्प्रचार कर रही है भाजपा: कांग्रेस
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कल हत्याकांड को लेकर दक्षिण कन्नड़ और उडुपी के कटिपल्ला के लोगों से मामले से जुड़ी किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की तथा पुलिस से निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया। पुलिस ने बताया कि एक महिला से संबंध को लेकर जलील का कुछ पुरुषों से झगड़ा हो गया था।
पुलिस ने दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों से बीच-बचाव कर मामले को सुलझाया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने इस मामले में दो महिलाओं और तीन पुरुषों को हिरासत में लिया है।
ये भी पढ़ें:-वीर बाल दिवस : भारत भविष्य में सफलता के शिखर तक कैसे जाएगा...PM Modi ने बता दिया
