बरेली: फसलों के नुकसान से मिलेगी निजात, आवारा गोवशों को भेजा जाएगा गौशाला- धर्मपाल सिंह
बरेली, अमृत विचार। कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने आज मीडियाकर्मियों से किसानों और गोवंश को लेकर चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार किसानों के हित में काम कर रही है। साथ ही आवारा गोवंश से किसानों की फसल को लेकर हो रहे नुकसान से निजात दिलाने की बात की।
यह भी पढ़ें- बरेली से कोरोना वायरस का नया वेरिएंट मात्र 290 KM दूर, रहें सावधान!
उन्होंने कहा कि किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है उसके लिए गायों को गौशाला पहुंचाया जाएगा, पहले लंपी की बीमारी से कई गाय चपेट में आईं थीं इस लिए उन्हें छोड़ा गया था।
मंत्री धर्मपाल ने किसानों को सलाह दी कि उन्हें मुर्रा भैंस पालनी चाहिएं। मुर्रा भैंस के दुग्ध की गुड़बत्ता भी अच्छी है। किसानों को भैसों का कृतिम गर्वाधान फ्री में कराया जा है। कहा कि उत्तर प्रदेश में डेयरी उधोग को बढ़ावा दिया जा रहा है।
वहीं इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयान पर कहा कांग्रेस को राहुल गांधी जोड़ नहीं पा रहे हैं, पहले वे कांग्रेस को जोड़े। साथ ही उन्होंने कांग्रेस को अंग्रेजों की सहयोगी पार्टी बताया कांग्रेस पार्टी अंग्रेजों के यह काम करती थी
यह भी पढ़ें- बरेली: कमिश्नर ने समीक्षा बैठक कर बकाया 169.65 करोड़ का 15 दिन में भुगतान कराने के दिए निर्देश
