बरेली से कोरोना वायरस का नया वेरिएंट मात्र 290 KM दूर, रहें सावधान!

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। देश भर में मौत का तांडव मचाने वाले कोरोना वायरस के नए वेरियंट ने दस्तक दे दी है। भारत सरकार ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। इस महामारी ने जिले में भी अपना कहर मचाया था। अस्पताल में इलाज न मिलने के अभाव से सैकड़ो लोगों ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया था। कई बच्चे अनाथ हो गए। घरों में कमाने वाले के चले जाने से लोगों को खाने के लाले पड़ गए थे।

ये भी पढ़ें- बरेली: टीचर पर आया 4 बच्चों के पिता का दिल, पत्नी और बच्चों को छोड़ा, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

बरेली में पहला केस दिल्ली से आए युवक में पाया गया था। सुभाषनगर के पुरानी चांदमरी में इसका पहला केस निकला था। यह युवक दिल्ली की एक फायर कंपनी में काम करता था। जांच में इस परिवार के पांच लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए। केवल घर की बच्ची ही निगेटिव आई थी। इस परिवार के सभी लोग इस महामारी से जंग जीत गए थे।

उसके बाद थाना बारादरी के हजियापुर के रहने वाले एक युवक की इस महामारी की चपेट में आने से मौत हो गई। उसके बाद दुसरी लहर ने जमकर मौत का तांडव मचाया था। अस्पतालों में बेड कम पड़ गए थे। शमशान से लेकर कब्रिस्तान तक अंतिम अंतिम संस्कार व सुपुर्दे खाक के लिए मृतकों के परिजनों को लंबी लाइन लगाना पड़ गई थी। कई लोग अपनो के चेहरा तक नहीं देख सके। 

अब कोरोना के नए वेरिएंट ने दुनिया में खौफ मचा दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसको लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। लोगों से फिजिकल दूरी और मास्क लगाने की गाइडलाइन जारी कर दी गई है। हमारे शहर से मात्र 290 किलो मीटर दूर दिल्ली में इसके नए वेरिएंट BF7 ने दस्तक दे दी है। लेकिन इतना कुछ देखने के बाद भी शहर के लोग अभी भी लापरवाह बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर दी जान, दो वर्ष पहले पत्नी की हो चुकी है मौत

संबंधित समाचार