बरेली: टीचर पर आया 4 बच्चों के पिता का दिल, पत्नी और बच्चों को छोड़ा, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। कोचिंग पढ़ाने वाली टीचर पर एक चार बच्चों के पिता का दिल आ गया। उसने शिक्षिका की खातिर अपनी पत्नी बच्चों को छोड़ दिया। युवक की पत्नी ने इस मामले में आज एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। थाना बरादरी की रहने वाली सुषमा पत्नी विनोद कुमार ने बताया उसके दो बेटी और दो बेटे हैं। इस समय वह अपनी अपनी मां के साथ रहकर जीवन यापन कर रही है। 

ये भी पढ़ें- बरेली : सर्दी का सितम जारी, 27 व 28 दिसंबर को सभी 8वीं कक्षा तक के स्कूल बंद 

थाना बारादरी में रहने वाली एक शिक्षिका उनके घर पर बच्चों को पढ़ाने आती थी। इस बीच उसने उसके पति को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। महिला ने शिक्षिका से बच्चों को पढ़ाने के लिए मना कर दिया। उसके बाद महिला के पति ने आए दिन उसको और बच्चों के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसका पति 1 जुलाई 2022 से शिक्षिका  को लेकर अन्य किसी जगह पर रह रहा है। महिला ने इसकी शिकायत शिक्षिका के घर वालों से भी की लेकिन उन लोगों ने उसे मारपीट कर भगा दिया। आज इस मामले में महिला ने एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। 

ये भी पढ़ें- बरेली : घना कोहरा बन रहा सड़क हादसे का सबब, डिवाइडर में घुसी कार, बाल-बाल बचे लोग 

 

संबंधित समाचार