बरेली : सर्दी का सितम जारी, 27 व 28 दिसंबर को सभी 8वीं कक्षा तक के स्कूल बंद
बरेली, अमृत विचार। सर्दी का सितम जारी है। तापमान में भी गिरवट दर्ज की जा रही है। ऐसे में लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के मद्देनजर 27 व 28 दिसंबर को 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: मां के नाम पर फर्म बनाकर हो रहा टेंडरों में खेल
बता दें कि लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने डीएम शिवाकांत द्विवेदी के निर्देश पर 27 व 28 दिसंबर को सभी 8वीं तक के स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं।
बरेली : बढ़ी ठंड, 27 व 28 दिसंबर को बंद रहेंगे 8वीं तक के सभी स्कूल लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिलाधिकारी के निर्देश पर 27 व 28 दिसंबर को सभी 8 वीं तक के स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। pic.twitter.com/OFg0NM8sBH
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 26, 2022
विशेष रूप से सुबह के समय अत्यधिक ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका के मद्देनज़र यह फैसला लिया गया है।
बरेली : कोरोना के खतरे को देखते हुए जंक्शन पर एक बार फिर कोविड हेल्प डेस्क बनाई गई है। बाहर से आने वाले यात्रियों के आरटीपीसीआर व एंटीजन कोविड टेस्ट किए जा रहे है। डेस्क कर्मचारियों को माने तो प्रतिदिन 100 से 150 लोगों के टेस्ट हो रहे हैं। pic.twitter.com/BCZhT8e9JI
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 26, 2022
उधर, कोरोना के खतरे को देखते हुए जंक्शन पर एक बार फिर कोविड हेल्प डेस्क बनाई गई है। बाहर से आने वाले यात्रियों के आरटीपीसीआर व एंटीजन कोविड टेस्ट किए जा रहे है। डेस्क कर्मचारियों को माने तो प्रतिदिन 100 से 150 लोगों के टेस्ट हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली : कथावाचक पं. राधेश्याम के नाम से जाना जाएगा सैटेलाइट बस स्टैंड, ब्राह्मण महासभा ने जताई प्रसन्न
