बरेली: युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर दी जान, दो वर्ष पहले पत्नी की हो चुकी है मौत
बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद में एक युवक ने अपने घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जब इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो कोहराम मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
ये भी पढ़ें- बरेली: टीचर पर आया 4 बच्चों के पिता का दिल, पत्नी और बच्चों को छोड़ा, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
क्या है मामला ?
मामला बारादारी थाना क्षेत्र के आजाद नगर कॉलोनी का है। जहां जितेंद्र आर्या (29) ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। जितेंद्र के भाई धर्मेंद्र ने बताया कि जितेंद्र रविवार रात अपने कमरे में सोने चला गया था और दरवाजे पर कुंडी भी नहीं लगी थी सोमवार सुबह जब दरवाजा खोला तो जितेंद्र का शव पंखे पर गर्म पट्टी के सहारे फांसी पर लटका मिला।

इसकी जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। फिलहाल पुलिस शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।
स्थानीय पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है तथा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
— Bareilly Police (@bareillypolice) December 26, 2022
दो साल पहले हो गई थी पत्नी की मृत्यु

मृतक जितेंद्र के भाई धर्मेंद्र ने बताया कि उसके भाई की पत्नी सोनी की दो वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी। जितेंद्र की शादी 2019 में हुई थी। जितेंद्र बरेली के एक निजी अस्पताल में काम करता था। फिलहाल धर्मेंद्र ने जितेंद्र की किसी से दुश्मन या आपसी रंजिश से इनकार किया है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें- बरेली : सर्दी का सितम जारी, 27 व 28 दिसंबर को सभी 8वीं कक्षा तक के स्कूल बंद
