शिमलाः JOA-IT पेपर लीक मामले में SIT गठित

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारी चयन आयोग के जेओए आईटी परीक्षा के हमीरपुर से पेपर लीक होने के मामले में पुलिस उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) जी सिवाकुमार के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार को यहां बताया कि पुलिस अधीक्षक राहुल नाथ, अंजुम आरा, बलवीर सिंह भी जांच में सहयोग करेंगे।

ये भी पढ़ें - राजस्थान भीलवाडाः पेपर लीक के मामले में रालोपा ने किया प्रदर्शन

इनके अलावा चार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और तीन पुलिस उपाधीक्षक भी एसआईटी टीम में होंगे। ये सभी पेपर लीक मामले में जांच करेंगे तथा रोजाना आधार पर जानकारी सरकार को मुहैया कराएंगे। एसआईटी के अलावा एक अलग से तकनीकी टीम भी गठित की गई है जो तकनीकी पहलुओं से जांच को आगे बढ़ाएगी।

उल्लेखनीय है कि इस मामले में मुख्य आरोपी महिला कर्मचारी उमा आजाद समेत सभी छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिन्हें अदालत ने 28 दिसम्बर तक पुलिस रिमांड पर दिया है। राज्य सतर्कता ब्यूरो ने आरोपी महिला कर्मचारी के घर से अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेजों समेत कुछ नकदी भी बरामद की है। 

ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में आईईडी बरामद, संदिग्ध गिरफ्तार, एक बड़ा हादसा होने से बचा

संबंधित समाचार