राजस्थान भीलवाडाः पेपर लीक के मामले में रालोपा ने किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

भीलवाड़ा। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी रालोपा की भीलवाडा इकाई ने आज प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं के पर्चे लीक होने के विरोध में आज यहां कलक्ट्री पर प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर सीबीआई से जांच कराने की मांग की। आरएलपी के कार्यकर्ता मुखर्जी उद्यान में जमा हुए जहां से वे नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्री पहुंचे।

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीरः वादे पूरा नहीं किये गये तो आंदोलन तेज करेंगे: रहबर-ए-खेल शिक्षक

यहां उन्होंने राज्यपाल के नाम दो ज्ञापन दिया जिसमें 24 दिसम्बर को राजस्थान लोक सेवा आयोजित द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक होने के साथ ही अन्य परीक्षाओं के पर्चे आउट होने के मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की।

रालोपा के जिलाध्यक्ष बालुलाल जाट ने कहा कि सरकार की विफलता के कारण ही एक के बाद एक पर्चे आउट हो रहे है। जिसके चलते बेरोजगारों को करोड़ों रुपए की चम्पत लग रही है। उन्हें पर्चे भरने, बाहर से परीक्षा देने आने, रहने, खाना खर्चा का भार उठाना पड़ता है और इस पर करोड़ों रुपए खर्च हो रहे है।

ये भी पढ़ें - Modeling Data से Jammu-Kashmir में Corona Virus की बड़ी लहर की आशंका नजर नहीं आती : Health Experts

संबंधित समाचार