हरियाणा: किशोेरी के यौन शोषण के आरोेप में पिता गिरफ्तार
जींद। हरियाणा के जींद में पुलिस ने एक 17 वर्षीय लड़की के यौन शोेषण के आरोप में उसके पिता को गिरफ्तार किया है। पीड़िता नेे दो दिन पहले पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी मां की लगभग 10 साल पहले मौत हो गई थी। परिवार में उसके छोटे भाई के अलावा बुजुर्ग दादा-दादी और पिता हैं।
ये भी पढ़ें - हैदराबादः बीआरएस विधायकों की खरीद-फरोख्त का मामला CBI के हवाले
उसके पिता धर्मबीर ने वर्ष 2020 में पहली बार उसके साथ दुष्कर्म किया था और घटना के बारे में किसी को बताने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। उसके बाद से उसका पिता लगातार उसका यौन शोषण करता आ रहा है। पीड़िता के अनुसार 23 दिसंबर की रात को उसके पिता ने फिर उसके साथ दुष्कर्म किया और जब उसने विरोध किया तो उसे व उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी।
जिसके बाद उसने अपनी मौसी को घटना के बारे में बताया और पुलिस में शिकायत दर्ज की गई। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उसके पिता के खिलाफ यौन शोषण करने, धमकी देने को लेकर भारतीय दंड संहिता व छह पास्को एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है और उससेे पूछताछ जारी है।
ये भी पढ़ें - कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता में भारी आक्रोश: राज्यवर्धन राठौड़
