मेरठ : आगरा एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी समेत तीन की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

मेरठ, अमृत विचार। आगरा एक्सप्रेस वे उन्नाव के पास सोमवार देर रात सड़क हादसे में लावड़ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां, चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। 

सोमवार को लावड़ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुधीर सिंह, लिपिक असलम और एक चालक तनुज ठाकुर के साथ लखनऊ कार से जा रहे थे। बताया गया है कि उन्नाव के पास सड़क हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिशासी अधिकारी हापुड़ जिले व लिपिक असलम मवाना के रहने वाले थे।

पुलिस ने दौराला नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र को फोन पर सूचना दी। उन्नाव के पास आगरा एक्सप्रेस वे पर कट है, बताया जा रहा है कि दुर्घटना वहीं हुई।

संबंधित समाचार