बहराइच: बगैर हेलमेट के बाइक सवार को रोका तो किसान नेता ने साथियों संग दरोगा से की अभद्रता
अमृत विचार, नानपारा, बहराइच। एक किसान नेता बाइक पर तीन लोगों के साथ गांव जा रहा था। पुलिस ने बाइक रोकवाकर हेलमेट की बात की तो पुलिस से ही सवाल करते हुए अपशब्द कहे। इसका वीडियो जिले में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोतवाली की पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।
नानपारा कोतवाली की पुलिस उप अधीक्षक हेमंत कुमार चौधरी और ट्रैफिक पुलिस के साथ नवाबगंज मोड़ पर जांच अभियान चला रही थी। दो दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देश पर जारी जांच अभियान में बाइक सवारों को हेलमेट लगाने के निर्देश दे रहे थे। उप निरीक्षक ने बाइक पर जा रहे तीन लोगों से हेलमेट न होने की बात कही।
इस पर बाइक चला रहे भाकियू नेता नफीस अली उल्टे पुलिस से ही सवाल करने लगा। साथ ही कहने लगा कि आप लोग बिना हेलमेट के ही बाइक चलाते हो, तब कुछ नहीं होता है। साथ ही ट्रैफिक पुलिस के साथ ही उप निरीक्षक को अपशब्द कहते हुए यूनियन की धौंस देने लगा। पुलिस मूक दर्शक बनी गाली सुनती रही।
इसका किसी ने वीडियो बना लिया। अब जिले के सोशल नेटवर्किंग पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस गाली सुनते हुए धन्यवाद देती रही। इस मामले में उप निरीक्षक ने बताया कि हेलमेट की बात पर अपशब्द कहे हैं। जिसकी सूचना कोतवाल को दी गई है। कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि जांच चल रही है। इसके बाद आगे कुछ कहा जा सकता है।
यह भी पढ़ें;-हाईकोर्ट के फैसले पर मंत्री एके शर्मा का बड़ा बयान, कहा- बिना OBC आरक्षण के नहीं होंगे यूपी निकाय चुनाव
