Farrukhabad Crime : अस्पताल में नवविवाहिता की मौत के बाद पति फरार, मायके पक्ष ने गला दबाकर हत्या करने की जताई आशंका
Farrukhabad Crime फर्रुखाबाद में नवविवाहिता की मौत के बाद पति फरार।
Farrukhabad Crime फर्रुखाबाद में नवविवाहिता की मौत के बाद पति फरार हो गया है। इस पर मायके पक्ष के लोगों ने नाखून के निशान देख गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। Farrukhabad Crime कमालगंज के महावीर नगला गांव में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मायके के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मायके वालों ने पैनल से पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। महिला की गर्दन पर नाखून के निशान हैं, इससे भाई ने गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई है। हकीकत पोस्टमार्टम के बाद सामने आएगी।
कन्नौज के बिछुइया निवासी रामविलास ने 22 वर्षीय पुत्री ममता की शादी 20 मई 2022 को कमालगंज थाना क्षेत्र के महावीर नगला गांव निवासी सुरजीत यादव के साथ की थी। शादी के कुछ माह बाद दंपती में किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया। दोनों में अक्सर विवाद होता था।
सुरजीत के पिता जयवीर सिंह खोया का व्यापार करते हैं। वह मंगलवार सुबह घर से बाजार चले गए। घर पर जेठानी, पति सुरजीत और ममता थे। करीब साढ़े आठ बजे पत्नी ममता को बेहोशी हालत में लेकर सुरजीत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा, वहां डॉ विकास पटेल ने ममता को मृत घोषित कर दिया।
यह सुनकर पत्नी का शव छोड़कर पति सुरजीत वहां से भाग गया। गांव के कुछ लोगों ने घटना की जानकारी मायके वालों को दी। मायके से भाई रामलखन परिवार के अन्य लोगों के साथ सीएचसी पहुंचे। शव देखकर मायके वाले रोने-बिलखने लगे। भाई रामलखन ने ससुरालीजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
घटना की जानकारी मिलने पर दरोगा आनंद शर्मा मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। नायब तहसीलदार सदर ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाई रामलखन ने बहन के गर्दन पर नाखून के निशान होने पर गला दबा कर हत्या करने की आशंका जताई है। उसने पैनल से पोस्टमार्टम कराये जाने की मांग की है। रामलखन ने बताया कि सुरजीत दो भाई हैं। बड़ा भाई सेना में है।
सुरजीत की मां की मौत हो चुकी है। जब वह आया तो उसको कोई नहीं मिला, सभी लोग फरार हैं। एसओ अमर पाल सिंह ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।
