सुल्तानपुर : कम खर्च में बीएड विद्यार्थियों ने बनाया टीएलएम, लगाई प्रदर्शनी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, सुल्तानपुर  राणा प्रताप पीजी कालेज के बीएड विद्यार्थियों ने लो कॉस्ट टीएलएम (टीचर लर्निंग मटैरियल) का स्वतः निर्माण किया। इसको सामूहिक रूप से प्रदर्शित भी किया। प्राचार्य प्रो. डीके त्रिपाठी ने इस प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।

प्राचार्य  प्रो. डीके त्रिपाठी ने कहा कि प्रशिक्षणरत बीएड विद्यार्थियों द्वारा लो कॉस्ट टीएलएम का निर्माण सभी की पहुंच में है और इससे  शिक्षक को विषयवस्तु को समझाने में मदद मिलेगी। बीएड विभागाध्यक्ष डॉ भारती सिंह ने कहा कि कम खर्च में टीएलएम निर्मित करने का प्रशिक्षण विद्यार्थियों को  दिया जाता है। 

जिससे वे सरलता से अपने शिक्षण विषय को प्रस्तुत कर सकें।  टीएलएम के प्रयोग से विद्यार्थी कक्षा में एकाग्र रहते हैं। डॉ कल्पना सिंह ने कहा टीएलएम का प्रयोग शिक्षण में प्रभावी होता है। श्रीमती शांतिलता कुमारी ने बताया कि शिक्षण अधिगम सामग्री से सरलता से विषय को स्पष्ट कर सकते है।

डॉ सीमा सिंह ने कहा कि  टीएलएम  के प्रयोग से कक्षा में समय की बचत होती है। डॉ संतोष अंश  ने कहा कि शिक्षकों को शिक्षण हेतु टीएलएम का प्रयोग नितांत आवश्यक होता है, क्योंकि इससे विद्यार्थी शिक्षण में रुचि लेते है।

हिंदी के माडल में आकांक्षा को प्रथम स्थान

प्रदर्शित लो कॉस्ट टीएलएम में विषयवार माडल प्रतियोगिता आयोजित की गई। हिंदी में प्रथम स्थान आकांक्षा कसेरा, द्वितीय स्थान नीरा यादव व तृतीय स्थान सविता को मिला। संस्कृत में प्रथम स्थान नीरा यादव, द्वितीय स्थान आकांक्षा कसेरा एवं तृतीय स्थान श्रद्धा तिवारी को मिला। बायोलॉजी में प्रथम महिमा यादव, द्वितीय में हेमलता, विज्ञान में प्रथम वैशाली, द्वितीय सिद्धार्थ रघुवंशी, गणित में प्रथम स्थान अंजलि गुप्ता,  द्वितीय स्थान ज्योति मौर्या, कॉमर्स में प्रथम स्थान उत्कर्ष सिंह को मिला। 

यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर : मुसीबत का डटकर सामना कर सकेंगी छात्राएंः डॉ. संतोष अंश

संबंधित समाचार