बरेली: कब्जे का विरोध करने पर तमंचा लेकर घर में घुसे दबंग, लड़कियों से की छेड़छाड़
कब्जे का विरोध करने पर लड़कियों से की छेड़खानी
बरेली, अमृत विचार। दबंगों ने रास्ते पर कब्जा कर निर्माण करा लिया। विरोध करने पर वे महिला के घर में तमंचे लेकर घुस गए और मारपीट कर उनकी बेटियों के साथ छेड़खानी की। जान से मारने की धमकी दी।
सुभाषनगर के सनईया धन सिंह निवासी महिला ने बताया कि उनके घर के पास रहने वाले कुछ दबंगों ने सरकारी रास्ते पर कब्जा कर लिया है। इससे उन्हें वहां से निकलने पर परेशानी होती है।
आरोप है कि विरोध करने पर दबंग 21 दिसंबर को तमंचे लेकर उनके घर में घुस आए और मारपीट करते हुए लड़कियों के साथ अश्लील हरकत की। पीड़ित परिवार ने शिकायत सुभाषनगर पुलिस से की लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। आरोप है कि उन्हें थाने से भगा दिया गया। अब महिला ने एसएसपी कार्यालय में मामले की शिकायत की है।
यह भी पढ़ें- बरेली: बिजली विभाग की टीम पर हमला, संविदाकर्मी का हाथ टूटा, भागकर बचाई जान
