कानपुर : कांग्रेस-वार्डों में मनाया गया स्थापना दिवस
अमृत विचार, कानपुर। कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर सभी वार्डों में भव्य कार्यक्रम आयोजित किये गए। वार्ड के वरिष्ठ कांग्रेसजनों, समाजसेवियों, रंगकर्मी, युवा एवं प्रबुद्धजनों को सम्मानित किया गया तथा कांग्रेस के इतिहास पर नौशाद आलम मंसूरी ने प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कांग्रेसजन को यह स्मरण रहना चाहिये कि जुल्म और नाइंसाफी के विरूद्ध हर कमजोर को ताकवर बनाने के उद्देश्य से ही कांग्रेस पार्टी का जन्म हुआ था। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी चर्चा की गई।
वार्ड स्तर में मनाये गये स्थापना दिवस समारोह में शहर कांग्रेस उत्तर की तरफ से मदन मोहन शुक्ला, महेश मेघानी, लल्लन अवस्थी, जनाब सिराज कुरैशी, पीएस बाजपेई, डॉ आरके जगत एवं शैल शुक्ला ने प्रमुख रूप से स्थापना दिवस को सम्पन्न कराया।
स्थापना दिवस कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से सन्तोष गुप्ता, अजय शुक्ला, नूर अहमद, शाहाबुद्दीन, शिवशरण बाजपेई, नीरज द्विवेदी, त्रिलोकी त्रिवेदी, इम्तियाज कुरैशी, दिलीप सिंह, इमरान कुरैशी, शिब्बू अंसारी, जावेद अनवर पप्पू, इदरीश अहमद, नफीस अहमद, मेराज अहमद, ताजुद्दीन, आतिफ रहमानी, सुरेन्द्र तिवारी, मनोज गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, शशांक श्रीवास्तव, मो0 आमिर, शकील अहमद नेहरू, शकील मंसूरी, पिंकू दुबे, सुशील तिवारी, संजय बाथम, प्रीति पाण्डेय, मुन्ना खां, शोएब अंसारी, मो0 आजम, आरिफ पहलवान, राजीव सेतिया, इज़हारूल अंसारी, इरफान खान, शिव प्रसाद लोधी, मीना मिश्रा, किरन गुप्ता, विक्की चैहान आदि उपस्थित थें।
यह भी पढ़ें:-कन्नौज : बलवंत हत्याकांड: हेड कांस्टेबल समेत दो और गिरफ्तार
