लखनऊ : क्लेम लेने के लिए लगाया फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र
तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू
अमृत विचार, लखनऊ। इश्योरेंस कम्पनी से क्लेम हासिल करने के लिए फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र लगा कर धोखाधड़ी किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। क्लेम के लिए अप्लीकेशन आने पर कम्पनी की तरफ से कराई गई जांच में इसका खुलासा हुआ। जिसके आधार पर कम्पनी के अधिकारी ने कैसरबाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
रतन स्कवायर में टाटा एआईजी लाइफ इश्योरेंस का दफ्तर है। कम्पनी के अधिकारी ऋषभ मिश्रा ने एंजिल ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड पर फजीवाड़े में शामिल होने का आरोप लगाया है। दावा है कि एंजिल ब्रोकिंग के जरिए आशा देवी, गुलाब सिंह, जब्बार सिंह और मैसर की पॉलिसी कराई गई थी। कुछ वक्त बाद ही बीमा धारकों की मौत होने का दावा करते हुए क्लेम के लिए अप्लाई किया गया।
क्लेम अप्लीकेशन के साथ बीमा धारकों के मृत्यु प्रमाण पत्र भी जमा कराए गए। जिन पर क्यूआर कोड पड़ा हुआ था। इस क्यूआर कोड को चेक करने पर आधिकारिक वेबसाइट की जगह crsogov.in.co वेबसाइट खुल जाती हैं। जिसमें फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र के असली होने की बात लिखी होती थी। ऋषभ के मुताबिक जांच के पता चला कि जिन लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र लगाए गए हैं। वह सभी लोग जीवित हैं। थाना प्रभारी रामेंद्र तिवारी के मुताबिक आरोपों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : कथित दरोगा ने पार्सल के नाम पर एक लाख उड़ाया
