'भाजपा पिछड़ों की हितैषी, न्याय होगा', OBC आरक्षण को लेकर बोले सांसद धर्मेंद्र कश्यप
बरेली, अमृत विचार। भाजपा सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने ओबीसी आरक्षण को लेकर कहा है कि भाजपा सरकार में ओबीसी वर्ग के हितों को नजरअंदाज नहीं होने देंगे। निकाय की ओबीसी सीटों को जनरल करने के मुद्दे पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से पिछड़ों की हितैषी रही है। जो भी कोर्ट का फैसला आया है, उसकी समीक्षा होगी। भाजपा ओबीसी के हितों को ध्यान में रखकर निर्णय लेगी। यूपी सरकार आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: राशन की 56 दुकानों पर जांच के बाद होगी कार्रवाई, कमिश्नर ने दिए आदेश
