अयोध्या: माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट की जिला इकाई बिना चुनाव निर्वाचित
किसी पद पर दूसरा प्रत्याशी न होने पर सर्वसम्मति से चुन लिये गये सभी पदाधिकारी
अमृत विचार, अयोध्या। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट की जिला कार्यकारिणी बिना चुनाव हुए सर्वसम्मति से पुन: निर्वाचित हो गयी। बुधवार को फोर्ब्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में चुनाव अधिकारी गिरीश चंद्र चौबे माध्यमिक शिक्षक संघ जिला मंत्री बस्ती की देखरेख में सम्पन्न हुई चुनाव प्रक्रिया के बाद जिलाध्यक्ष पद पर राकेश पाण्डेय व जिला मंत्री पद पर आलोक कुमार तिवारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये।
जिला उपाध्यक्ष पद पर संजीव चतुर्वेदी, दीनानाथ पांडेय, प्रदीप कुमार वर्मा, अनिरुद्ध कुमार मिश्र, अनूप पांडेय तथा सुप्रिया सिंह निर्वाचित हुईं। वहीं संयुक्त मंत्री पद पर गुरचरण, धर्मेंद्र कुमार मिश्र, सुजीत कुमार त्रिपाठी, कमलेश कुमार पांडेय, अतुल कुमार मिश्र तथा रेखा शर्मा निर्वाचित हुईं ।
कोषाध्यक्ष पद पर कृष्ण कुमार तिवारी, आय-व्यय निरीक्षक पद पर राम नारायण पांडेय तथा जिला कार्यकारिणी के लिए महेश कुमार वर्मा, दलसिंह, आर वर्मा, राजेश कुमार पांडेय, त्रिभुवन कुमार पांडेय, अनिल कुमार पांडेय, बृजेंद्र प्रताप सिंह, ओम नारायण राय, डॉ. हरिनारायण ओझा, राजकुमार पांडेय, कमलेश कुमार यादव, डॉ. राम कुमार शुक्ल, अनिल खरे, विनय शुक्ल, शिवाकांत पांडेय व डॉ. रमेश मिश्र निर्वाचित हुए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राम अनुज तिवारी, मोहम्मद गुलाम रब्बानी, विनीत मिश्र, सुनील दुबे, मोहम्मद आमिर, डॉ. पंकज शुक्ल व रंगनाथ पांडेय सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर : अयोध्या जा रही टूरिस्ट बस पलटी, 28 श्रद्धालु घायल, डिवाइडर से टकराने पर हादसा
